/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/18/91-texasshooting.jpg)
अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार को एक स्कूल में गोलीबारी हुई है, जिसमें कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले में एक स्टूडेंट और टीचर घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ह्यूस्टन से करीब 50 किलोमीटर दूर सैंटा फी हाईस्कूल में हुई। बंदूकधारी ने करीब 7:45 बजे स्कूल के अंदर फायरिंग शुरू कर दी। उसी समय स्कूल खुला था।
स्कूल के असिस्टेंट प्रिंसिपल क्रिस रिचर्डसन ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया को 'तबाह' करने की ट्रंप की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, 'टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी... शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें।'
School shooting in Texas. Early reports not looking good. God bless all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 18, 2018
गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले सात दिनों में गोलीबारी की तीसरी घटना है। वहीं, इस साल 22वीं बार ऐसा हमला हुआ है। इसी साल फ्लोरिडा में एक स्कूल में बंदूकधारी ने 17 स्टूडेंट्स और कर्मचारियों की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: केरल में 29 मई को दस्तक देगा मानसून: मौसम विभाग
Source : News Nation Bureau