UNGA में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचीं शेख हसीना, PM मोदी से करेंगी मुलाकात

अमेरिका में रहने वाले अवामी लीग के नेताओं ने हवाईअड्डे से लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचने पर फूलों से उनका स्वागत किया.

अमेरिका में रहने वाले अवामी लीग के नेताओं ने हवाईअड्डे से लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचने पर फूलों से उनका स्वागत किया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
UNGA में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचीं शेख हसीना, PM मोदी से करेंगी मुलाकात

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं, जहां वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगी. बीडीन्यूज 24 के मुताबिक, अमेरिका में बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद जियाउद्दीन और संयुक्त राष्ट्र के दूत और स्थायी प्रतिनिधि मसूद बिन मोमन ने रविवार शाम यहां जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की.

Advertisment

अमेरिका में रहने वाले अवामी लीग के नेताओं ने हवाईअड्डे से लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचने पर फूलों से उनका स्वागत किया. हसीना शुक्रवार को यूएनजीए को संबोधित करेंगी. उसी दिन मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान भी यूएनजीए को संबोधित करेंगे. विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री को उनकी यात्रा के दौरान दो वैश्विक पुरस्कार दिए जाएंगे.

जीएवीआई(ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन) इम्यूनाइजेशन (प्रतिरक्षण) में बांग्लादेश की उत्कृष्ट सफलता के लिए 'वैक्सीन हीरो' के अवार्ड से हसीना को सम्मानित करेगी. यूनिसेफ गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जहां हसीना को 'चैंपियन ऑफ स्किल डेवलपमेंट फॉर यूथ' पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

Source : आईएएनएस

PM Narendra Modi New York UNGA Bangladesh PM Sheikh Hasina
      
Advertisment