Birthday Gift में मिले Lottery Ticket ने बदली जिंदगी, मिले 3 अरब रुपये; सेट हुई पूरी लाइफ

Ontario teen wins $48M lotto jackpot on first ever ticket : सोचिए, आप 18 साल के हो रहे हों. आपको बर्थडे गिफ्ट में एक लॉटरी टिकट मिले, जो अमूमन लगते नहीं है. क्योंकि लाखों टिकट में से किसी एक की किस्मत खुलती है. लेकिन वही टिकट अगर आपको अरबपति...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Ontario teen wins 48M Dollers lotto jackpot on first ever ticket

Ontario teen wins 48M Dollers lotto jackpot on first ever ticket ( Photo Credit : Twitter/LottoJackpot)

Ontario teen wins $48M lotto jackpot on first ever ticket : सोचिए, आप 18 साल के हो रहे हों. आपको बर्थडे गिफ्ट में एक लॉटरी टिकट मिले, जो अमूमन लगते नहीं है. क्योंकि लाखों टिकट में से किसी एक की किस्मत खुलती है. लेकिन वही टिकट अगर आपको अरबपति बना दे तो? कुछ ऐसा ही हुआ एक कनाडियन टीनेएज लड़की के साथ. जनवरी महीने में अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली जूलिएट लैमोर को बर्थडे से ठीक पहले उसके दादा जी एक लॉटरी का टिकट स्टोर से खरीदकर देते हैं. वो बर्थडे पार्टी एंजॉय करती है. फिर बालिग होने के बाद नौकरी की शुरुआत करती है. लेकिन नौकरी के कुछ दिनों बाद ही वो एक खबर देखती है कि एक व्यक्ति के हाथ लॉटरी लग गई है, और ये लॉटरी उसी जगह की है, जहां का टिकट उसने खरीदा है. 

Advertisment

44 मिलियन डॉलर की लगी लॉटरी

जूलिएट ने ओंटेरियो लॉटरी एंड गेमिंग कॉरपोरेशन का टिकट खरीदा था. इसके बाद उसने इत्तेफाकन बचाकर रखे गए लॉटरी का अपन टिकट निकाला और अगली लॉटरी के खुलने का इंतजार किया. वो अगले दिन भी दफ्तर गई, और जब उसके विनर का अनाउंसमेंट हुआ, तो उसने अपना टिकट निकाल कर अपना नंबर चेक किया. पूरा ऑफिस हैरान रह गया, क्योंकि जूलिएट के पास जो टिकट था, उसने जूलिएट को एक झटके में मिलेनियर बना दिया. जूलिएट के पास पड़े लॉटरी टिकट पर 44 मिलियन डॉलर की रकम मिली. भारतीय रूपये में इसकी कीमत 2.9 अरब रुपये बैठती है. खास बात ये है कि जूलिएट के पास पहली बार किसी लॉटरी का टिकट आया था, या उनके सामने किसी ने लॉटरी का टिकट खरीदा था.

ये भी पढ़ें : Earthquake: एक बार फिर भूकंंप से दहला तुर्किए, अब तक 2300 लोगों ने गंवाई जान

डॉक्टरी की पढ़ाई करेंगी जूलिएट

जूलिएट लैमोर पार्ट टाइम नौकरी कर रही थी, ताकि वो अपने आगे की पढ़ाई के दौरान आने वाले खर्चों और जेब खर्चों के लिए थोड़ी रकम बचा सकें. वो डॉक्टर बनना चाहती हैं. ऐसे में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी जूलिएट के पैर जमीन पर है. जूलिएट अगर चाहें तो इस पैसों से वो अपने लिये बड़ा सा बंगला, महंगी कारें, यहां तक कि प्राइवेट जेट भी खरीद सकती हैं, लेकिन उन्होंने इस रकम को समझदारी के साथ निवेश करने का विकल्प चुना है. साथ ही कुछ पैसों को निकालकर अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने का संकल्प लिया है. भाई, ये खबर पढ़ने के बाद तो यही लग रहा होगा कि काश हमारे हाथ भी ऐसा ही लॉटरी का टिकट लग जाए, तो एक झटके में अरबपति बना दे.

HIGHLIGHTS

  • लड़की को लॉटरी में मिले करीब 2.9 अरब रुपये
  • दादा जी ने बर्थडे गिफ्ट में खरीदा था लॉटरी टिकट
  • ऑफिस में काम के दौरान चेक किया नंबर तो उड़े होश

 

जिंदगी first lottery ticket सेट हुई पूरी लाइफ अरब रुपये lottery ticket Birthday Gift
      
Advertisment