अरब लीग प्रमुख ने हाउतियों के कब्जे वाले यूएई पोत, चालक दल की तत्काल रिहाई की मांग की

अरब लीग प्रमुख ने हाउतियों के कब्जे वाले यूएई पोत, चालक दल की तत्काल रिहाई की मांग की

अरब लीग प्रमुख ने हाउतियों के कब्जे वाले यूएई पोत, चालक दल की तत्काल रिहाई की मांग की

author-image
IANS
New Update
SHARM EL-SHEIKH

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अरब लीग के महासचिव, अहमद अबुल-गैत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के झंडे वाले मालवाहक जहाज और उसके चालक दल को यमन के पश्चिमी बंदरगाह शहर होदेइदाह के तट से तत्काल रिहाई का आह्वान किया है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से बताया, अबुल-गैत ने गुरुवार को हाउती मिलिशिया द्वारा पोत की जब्ती की निंदा करते हुए इसे चोरी का एक कार्य बताया है।

उन्होंने कहा, यह लाल सागर समुद्री नेविगेशन की सुरक्षा के खिलाफ हाउतियों द्वारा एक खतरनाक वृद्धि है।

संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त अरब अमीरात के स्थायी प्रतिनिधि के अनुसार, यमनी मिलिशिया ने 2 जनवरी को जहाज का अपहरण कर लिया, जिसमें 5 देशों के 11 चालक दल के सदस्य थे, जिनमें भारत के 7 और इथियोपिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और फिलीपींस के अन्य लोग शामिल थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment