पीओके पर भारत के इस बयान से तिलमिलाया बेशर्म पाकिस्तान, कही ये बात

एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि पीओके भारत का है और एक दिन इस पर भारत का कब्जा होगा.

एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि पीओके भारत का है और एक दिन इस पर भारत का कब्जा होगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पीओके पर भारत के इस बयान से तिलमिलाया बेशर्म पाकिस्तान, कही ये बात

मोहम्मद फैजल (फाइल)

कश्मीर मामले में अनर्गल बयानबाजियों में संलिप्त पाकिस्तान, भारत के इस बयान पर तिलमिला उठा है कि एक दिन उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत का भौगोलिक कब्जा भी होगा. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि पीओके भारत का है और एक दिन इस पर भारत का कब्जा होगा. पाकिस्तान ने इस बयान पर वही प्रतिक्रिया दी है जिसकी उससे अपेक्षा की जा सकती है. उसने इसे 'गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ' बताते हुए इसे 'खारिज' कर दिया है.

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित बयान के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान, भारतीय विदेश मंत्री के बयान की निंदा करता है और इसे खारिज करता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाने में भी देरी नहीं की और कहा कि दुनिया भारत के इस 'भड़काऊ बयान' का संज्ञान ले. प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और वहां मानवाधिकार उल्लंघन पर भारत को दुनिया में 'आलोचना' का सामना करना पड़ा है और 'इसी की बौखलाहट में वह ऐसे बयान दे रहा है.'

उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के शांति प्रयासों को उसकी कमजोरी समझने की भूल नहीं की जानी चाहिए. किसी भी आक्रामकता का भरपूर तरीके से जवाब दिया जाएगा.' 
फैसल ने कहा कि 'भारत, पाकिस्तान पर दोषारोपण कर कश्मीर में अपने जुर्म पर परदा नहीं डाल सकता.'

Source : आईएएनएस

INDIA S Jaishankar PoK Spokesman Mohammad Faisal pakistan
Advertisment