शाहिद खाकन अब्बासी बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री, 45 दिनों तक संभालेंगे काम-काज

नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
शाहिद खाकन अब्बासी बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री, 45 दिनों तक संभालेंगे काम-काज

शाहिद खाकन अब्बासी (फाइल फोटो)

नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया है।

Advertisment

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक पार्टी की औपचारिक बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बानए जाने का ऐलान किया।

अब्बासी अगले 45 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ सांसद का चुनाव लड़कर नैशनल असेंबली पहुंचेंगे। इसके बाद उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी।

शहबाज, नवाज शरीफ के छोटे भाई है। पनामागेट मामले में दोषी ठहराए जाने और सुप्रीम कोर्ट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के शरीफ से इस्तीफा देना पड़ा था।

नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज होंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया है
  • पार्टी की औपचारिक बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बानए जाने का ऐलान किया

Source : News Nation Bureau

Panamagate Shahid Khaqan Abbasi Nawaz Sharif Pakistan Interim PM Shahbaz Sharif
      
Advertisment