/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/17/81-38KabulBalst5.jpg)
धमाके का फाइल फोटो
ईद के दिन अफगानिस्तान के रोडाट जिले में एक आत्मघाती धमाका हुआ। इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट करने वाला व्यक्ति आत्मघाती था। उन्होंने बताया, 'इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति आत्मघाती था। घटना में तालीबानी, सुरक्षा बलों और नागरिकों को मिलाकर कुल 20 लोगों की मौत हो गई।'
तालीबानियों ने धमाके की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है। बता दें कि इन दिनों अफगानिस्तान आईएसआईए और तालीबानी-हक्कानी नेटवर्क के विद्रोह से परेशान है।
विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तालीबानी प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, 'घटना को लेकर तालिबान का कोई भी लेना देना नहीं है।'
टोलो न्यूज के मुताबिक धमाका नानागरहार इलाके में हुई। घमाके के बाद इलाके को पुलिस ने घेरे में ले लिया है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau