Advertisment

चीन के उत्तरी हिस्सें में एक रसायनिक फ़ैक्ट्री में विस्फोट, 22 की मौत 22 घायल

घटना स्थल बीजींग शहर से लगभग 200 किलोमीटर (124 मील) दूर है. प्रत्यक्षदर्शिों ते मुताबिक असपास खड़े लगभग 50 ट्रकों में भी आग लग गई है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चीन के उत्तरी हिस्सें में एक रसायनिक फ़ैक्ट्री में विस्फोट, 22 की मौत 22 घायल
Advertisment

चीन के उत्तरी हिस्से में एक रसायनिक फ़ैक्ट्री में आग लगने और विस्फ़ोट होने से 22 लोगों की जान चली गई है जबकि अन्य 22 लोग घायल बताये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना स्थल बीजींग शहर से लगभग 200 किलोमीटर (124 मील) दूर है. प्रत्यक्षदर्शिों ते मुताबिक असपास खड़े लगभग 50 ट्रकों में भी आग लग गई है. इस घटना के तुरंत बाद ही दमकल को मौक़े पर रवाना कर दिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Several killed in blast near north china chemical plant official
Advertisment
Advertisment
Advertisment