logo-image

मास्को से बैंकाक जा रही विमान बोइंग 777 ने हवा में खाए हिचकोले, 27 यात्री घायल

मास्को से बैंकॉक जा रहे रूस की विमानन कंपनी एयरोफ्लॉट के बोइंग 777 विमान में हिचकोले के कारण कम से कम 27 यात्री घायल हो गए।

Updated on: 02 May 2017, 08:45 AM

highlights

  • मास्को से बैंकॉक जा रहे रूसी विमान हवा में कांपा
  • सीटबेल्ट ना बांधने वाले 27 यात्री घायल

नई दिल्ली:

मास्को से बैंकॉक जा रहे रूस की विमानन कंपनी एयरोफ्लॉट के बोइंग 777 विमान में हिचकोले के कारण कम से कम 27 यात्री घायल हो गए। रूसी दूतावास ने एक वयान जारी कर बताया कि घायलों में 24 नागरिक रूस के हैं जिनमें से 15 को इलाज के लिए बैंकाक के एक अस्पताल ले जाया गया है।

बाकी के तीन अन्य घायल लोग थाईलैंड के ही रहने वाले हैं। रूसी दूतावास की माने तो अधिकतर यात्रियों को चोट सीटबेल्ट न बांधने की वजह से लगी हैं।

रूसी एयरलाइन ने इससे पहले एक बायान जारी कर कहा था कि साफ मौसम के दौरान हुए विक्षोभ को भांपने में नाकाम क्रू मेंबर यात्रियों को खतरे के बारे में आगाह भी नहीं कर सका जिससे कई यात्री घायल हो गए। विमान करीब 40 मिनट बाद बैंकॉक में उतरने वाला था।

इसे भी पढ़ेंः मर्सिडीज ड्राइवर वाल्टेरी वोटास ने जीता अपने करियर का पहला रूस ग्रां प्री खिताब

विमान उतरने के बाद थाईलैंड के हवाईअड्डों के मुख्य संचालक ने मीडिया को बताया कि बोइंग 777 बैंकॉक में उतर गया हैं और आगे की जानकारी संबंधित एयरलाइन देगी।

इसे भी पढ़ेंः 'भड़काऊ पोशाक' के कारण लड़की को शतरंज टूर्नामेंट से किया बाहर