New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/18/51-27-28-42-blast_5_5_5.jpg)
अफगानिस्तान में सैन्य मुख्यालय पर हमला
उत्तरी अफगानिस्तान में एक सैन्य ठिकाने पर हमला हुआ। हमले में एक अफगानी सैनिक मारा गया जबकि अमेरिका के सात सैनिक घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने दी।
Advertisment
काबुल में अमेरिकी सैन्य कमान के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानी सेना की 209वीं कॉर्प के मुख्यालय 'कैंप शाहीन' में घटी घटना में सात सैनिक घायल हो गए हैं सभी को बाहर निकला गया है।
घटना को लेकर तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में चार की मौत हो गई है जबकि चार घायल हो गए हैं। ये हमलावर अफगान सैनिकों की वर्दी में अंदर घुसे थे।
Terrorist attack on police HQ in Paktia province of #Afghanistan , casualties feared: Afghan media
— ANI (@ANI_news) June 18, 2017
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau