मध्य चीन के हुबेई प्रांत में खान दुर्घटना में 7 मरे

बदांग काउंटी में शिनिजिया कोयले की खान में चार कर्मी अब भी फंसे हुए हैं।

बदांग काउंटी में शिनिजिया कोयले की खान में चार कर्मी अब भी फंसे हुए हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में खान दुर्घटना में 7 मरे

फाइल फोटो

मध्य चीन में एक कोयला खान में गैस विस्फोट के बाद बुधवार को दो अन्य शव बरामद किए गए, जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। बचाव दल ने बताया कि हुबेई प्रांत की बदांग काउंटी में शिनिजिया कोयले की खान में चार कर्मी अब भी फंसे हुए हैं।

Advertisment

यह दुर्घटना सोमवार रात आठ बजे घटी। उस दौरान 46 कर्मी उसमें भूमिगत काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद पांच लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि 11 अन्य फंस गए।

यह भी पढ़ें: 17वें करमापा के अरूणाचल प्रदेश दौरे से बौखलाया चीन

बचावकर्मियों को मंगलवार दोपहर तक पांच शव मिले। खान के कानूनी प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Source : IANS

Central China Mining Accident
Advertisment