इराकी सुरक्षा सेना शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए मोसुल शहर के पश्चिमी हिस्से में अंदर तक घुस गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल आमिर यारालाह के हवाले से खबर दी है कि संघीय पुलिस और आंतरिक मंत्रालय की विशेष सेना, जिसे रैपिड रेस्पांस नाम से भी जाना जाता है, मोसुल शहर के मध्य में स्थित बाब अल तोउब इलाके तक पहुंच गई।
इस दौरान हालांकि आईएस आतंकवादियों के साथ उसका घमासान युद्ध हुआ। इस घटनाक्रम में आईएस के कई आतंकवादी मारे गए। बाब अल तोउब में हुए इस हमले में तीन कार बम और 20 विस्फोटकों को बेकार किया गया।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: सैन्य अस्पताल में ISIS का हमला, 30 की मौत
Source : IANS