New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/12/84-isis.jpg)
इराकी सेना (फाइल फोटो)
इराकी सुरक्षा सेना शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए मोसुल शहर के पश्चिमी हिस्से में अंदर तक घुस गई है।
Advertisment
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल आमिर यारालाह के हवाले से खबर दी है कि संघीय पुलिस और आंतरिक मंत्रालय की विशेष सेना, जिसे रैपिड रेस्पांस नाम से भी जाना जाता है, मोसुल शहर के मध्य में स्थित बाब अल तोउब इलाके तक पहुंच गई।
इस दौरान हालांकि आईएस आतंकवादियों के साथ उसका घमासान युद्ध हुआ। इस घटनाक्रम में आईएस के कई आतंकवादी मारे गए। बाब अल तोउब में हुए इस हमले में तीन कार बम और 20 विस्फोटकों को बेकार किया गया।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: सैन्य अस्पताल में ISIS का हमला, 30 की मौत
Source : IANS