कैलिफ़ोर्निया
अमेरिका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में अंधाधुंद गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक हथियारबंद ने ने कई जगह समेत एक स्कूल को भी निशाना बनाकर वहां गोलियां बरसाई।
इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और पांच लोगों की मौत हो गई। हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया गया।
तेहामा काउंटी के शेरिफ ने बताया कि स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने 100 राउंड के करीब गोलियां चलाई। मारे गए हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन पाए गए है।
तेहामा काउंटी के शेरिफ जोहन्सटन ने बताया कि हमलावर ने स्कूल में भी घुसने की कोशिश की थी। यह हमला काफी भयावह हो सकता था।
अस्पताल में हमले में घायल सात लोहगों का इलाज चल रहा है जिसमे से तीन बच्चे है। यह फायरिंग की घटना कैलिफोर्निया के स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।
और पढ़ें: भारत-आसियान और पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेकर लौटे पीएम मोदी, जानें फिलीपींस दौरे की खास बातें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us