कैलिफ़ोर्निया में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, पांच लोगों की मौत

अमेरिका के नॉर्थेर्न कैलिफ़ोर्निया में अंधाधुंद गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। एक हथियारबंद ने ने कई जगह समेत एक स्कूल को भी निशाना बनाकर वहां गोलियां बरसाई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कैलिफ़ोर्निया में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, पांच लोगों की मौत

कैलिफ़ोर्निया

अमेरिका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में अंधाधुंद गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक हथियारबंद ने ने कई जगह समेत एक स्कूल को भी निशाना बनाकर वहां गोलियां बरसाई। 

Advertisment

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और पांच लोगों की मौत हो गई हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया गया

तेहामा काउंटी के शेरिफ ने बताया कि स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने 100 राउंड के करीब गोलियां चलाई मारे गए हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन पाए गए है

तेहामा काउंटी के शेरिफ जोहन्सटन ने बताया कि हमलावर ने स्कूल में भी घुसने की कोशिश की थी यह हमला काफी भयावह हो सकता था

अस्पताल में हमले में घायल सात लोहगों का इलाज चल रहा है जिसमे से तीन बच्चे है यह फायरिंग की घटना कैलिफोर्निया के स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।

और पढ़ें: भारत-आसियान और पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेकर लौटे पीएम मोदी, जानें फिलीपींस दौरे की खास बातें

Source : News Nation Bureau

northern california America california shootout
      
Advertisment