Advertisment

बढ़ती कीमतों के बीच दक्षिण कोरिया फ्यूल टैक्स में कर सकता है कटौती

बढ़ती कीमतों के बीच दक्षिण कोरिया फ्यूल टैक्स में कर सकता है कटौती

author-image
IANS
New Update
Seoul

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दक्षिण कोरिया सरकार फ्यूल टैक्स में कटौती करने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी देश के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को दी।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि सरकार फ्यूल टैक्स में कटौती को मौजूदा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 37 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है।

वित्त मंत्री चू क्यूंग-हो ने रविवार को अर्थव्यवस्था से संबंधित मंत्रियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें फ्यूल टैक्स कटौती के बारे में चर्चा होगी और उसके बाद ही इसको लेकर पुष्टि की जाएगी।

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण तेल और अन्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते महंगाई तेजी से बढ़ रही है।

दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता कीमतों में मई में सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, लगभग पिछले 14 सालों में यह सबसे तेज वृद्धि है।

डीजल का औसत खुदरा मूल्य शुक्रवार को 2,100 वोन यानी 1.62 डॉलर को पार कर गया, जबकि गैसोलीन का औसत खुदरा मूल्य 2,098.45 रहा।

फ्यूल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति में कमी है। इसका कारण रूस और यूक्रेन का युद्ध और दुनिया के प्रमुख ऊर्जा निर्यातक मास्को पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को माना जा रहा है।

--आईएनएस

पीके/आरएचए

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment