मोजाम्बिक के प्रांतीय अस्पताल में 5 साल बच्चे की मौत के बाद मध्य प्रांत जाम्बेजिया में मिनीवैन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये जानकारी मध्य मोजाम्बिक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी टेलीविजन टीवीएम की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटना शनिवार को जाम्बेजिया के मोपिया जिले में हुई, जिसमें यात्रियों को ले जाने वाला एक मिनीवैन और एक भारी ट्रक आपस में टकरा गए।
रिपोर्ट में कहा गया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जा चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS