इंग्लैंड में सेल्फ-आइसोलेशन की घटेगी अवधि

इंग्लैंड में सेल्फ-आइसोलेशन की घटेगी अवधि

इंग्लैंड में सेल्फ-आइसोलेशन की घटेगी अवधि

author-image
IANS
New Update
Self-iolation period

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने घोषणा की है कि 17 जनवरी से इंग्लैंड में पूर्ण कोविड टीकाकरण वाले नागरिकों के लिए सेल्फ आइसोलेशन की अवधि सात दिन से घटाकर पांच दिन की जाएगी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जाविद के हवाले से कहा कि अगर छठवें दिन उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें आइसोलेशन से मुक्त कर दिया जाएगा।

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) द्वारा ओमिक्रॉन के पिछले आंकड़ों के आधार पर पांचवें दिन यहां 30 प्रतिशत से अधिक मामले मिले हैं।

यूके में अब तक कुल 1,50,64,590 कोविड-19 मामले और 1,51,833 मौतें दर्ज की गईं हैं।

ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है, 83 प्रतिशत से अधिक लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और 62 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज प्राप्त हो चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment