उत्तर कोरिया पहले सभी परमाणु हथियार नष्ट करें तभी प्रतिबंध हटेंगे : पोम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि उत्तर कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध तब तक हटाए नहीं जाएंगे, जब तक वह अपने सभी परमाणु हथियार कार्यक्रमों को नष्ट नहीं कर देता।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया पहले सभी परमाणु हथियार नष्ट करें तभी प्रतिबंध हटेंगे : पोम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और किम जोंग

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि उत्तर कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध तब तक हटाए नहीं जाएंगे, जब तक वह अपने सभी परमाणु हथियार कार्यक्रमों को नष्ट नहीं कर देता।

Advertisment

सीएनएन के मुताबिक, पोम्पियो ने शुक्रवार को साक्षात्कारों के दौरान कहा कि इसमें उत्तरी कोरिया के बाहर स्थित अज्ञात संभावित अवैध स्थल शामिल होंगे। 

पोम्पियो ने कहा, 'मैं इसके विवरण की गहराई में नहीं जाना चाहता लेकिन जब आप पूर्ण निरस्त्रीकरण की बात करते हैं तो इसमें सभी परमाणु स्थल शामिल होंगे, सिर्फ वहीं नहीं जो सर्वविदित हैं।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है, कि यह कार्य पूरा हो।'

और पढ़ें: SCO समिट में हिस्सा लेने पीएम मोदी चीन रवाना, शी जिनपिंग के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक

पोम्पियो ने कहा, 'परमाणु निरस्त्रीकरण उत्तर कोरिया की ओर से बहुत बड़ी प्रतिबद्धता है और इसके समारूप सुरक्षा आश्वासन भी होना चाहिए।'

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने एक संभावना जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को होने वाली बैठक में किसी प्रकार के लिखित बयान या शासकीय सूचना उभरकर सामने आ सकती हैं, जो वास्तविक उपलब्धियां कही जाएंगी।

और पढ़ें: चीन ने वन चाइना पॉलिसी पर मांगा साथ, भारत ने कहा -CPEC समेत PoK के प्रोजेक्ट्स करो बंद

Source : IANS

nuke US Sanctions North Korea denuclearize mike pompeo
      
Advertisment