मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'
नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन
'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल
MS Dhoni ने ऐसे सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केक के डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान, वीडियो वायरल
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, 'देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान'
भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन
भारतीय आईटी सेक्टर में पहली तिमाही में धीमी वृद्धि देखने को मिलेगी : रिपोर्ट
बंगाल के निवासियों को विदेशी घुसपैठिया बताकर परेशान कर रही असम सरकार : सीएम ममता
सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये जीव, एक तो आसानी से मिल जाएगा आपके घर

दूसरा रूसी शॉपिंग मॉल रहस्यमय तरीके से आग से नष्ट, हमले का संदेह

रूस के एक शॉपिंग मॉल में सोमवार को लगी आग ने समन्वित (कोऑर्डिनेटेट) हमलों का संदेह पैदा कर दिया है, मीडिया रिपोर्ट ने इसकी जानकारी दी. डेली मेल ने बताया कि, मॉस्को के पूर्व में बालाशिखा में स्ट्रॉपार्क मॉल सोमवार तड़के आग की लपटों में घिर गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में घने काले धुएं का गुबार आसमान में छाया दिखाई दे रहा है. यह खिमकी में मेगा शॉपिंग सेंटर में आग लगने की एक और घटना के बाद सामने आया, खिमकी में मास्को के पास और बालाशिखा से 30 मील की दूरी पर विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

रूस के एक शॉपिंग मॉल में सोमवार को लगी आग ने समन्वित (कोऑर्डिनेटेट) हमलों का संदेह पैदा कर दिया है, मीडिया रिपोर्ट ने इसकी जानकारी दी. डेली मेल ने बताया कि, मॉस्को के पूर्व में बालाशिखा में स्ट्रॉपार्क मॉल सोमवार तड़के आग की लपटों में घिर गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में घने काले धुएं का गुबार आसमान में छाया दिखाई दे रहा है. यह खिमकी में मेगा शॉपिंग सेंटर में आग लगने की एक और घटना के बाद सामने आया, खिमकी में मास्को के पास और बालाशिखा से 30 मील की दूरी पर विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

author-image
IANS
एडिट
New Update
Russia Fire

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

रूस के एक शॉपिंग मॉल में सोमवार को लगी आग ने समन्वित (कोऑर्डिनेटेट) हमलों का संदेह पैदा कर दिया है, मीडिया रिपोर्ट ने इसकी जानकारी दी. डेली मेल ने बताया कि, मॉस्को के पूर्व में बालाशिखा में स्ट्रॉपार्क मॉल सोमवार तड़के आग की लपटों में घिर गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में घने काले धुएं का गुबार आसमान में छाया दिखाई दे रहा है. यह खिमकी में मेगा शॉपिंग सेंटर में आग लगने की एक और घटना के बाद सामने आया, खिमकी में मास्को के पास और बालाशिखा से 30 मील की दूरी पर विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

Advertisment

एक टेलीग्राम चैनल ने पूछा: लगता है कि रूसी शॉपिंग सेंटरों में इन दिनों अक्सर आग लग जाती है. क्या ये हमला हैं.. या? डेली मेल ने बताया कि रूसी आपात मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर सोमवार की आग के लिए निर्माण आपूर्ति स्टोर के अंदर आग पकड़ने वाली निर्माण सामग्री को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्रियों ने यह नहीं बताया कि सामग्री कैसे आग की चपेट में आई. पिछला हफ्ते आग की घटना भी एक कंस्ट्रक्शन स्टोर के इर्द-गिर्द लगी थी, जिसमें गैस के कनस्तरों को विस्फोटों के पीछे माना गया था.

रूसी आपात मंत्रालय के अनुसार, अस्पष्टीकृत कारणों से भवन निर्माण सामग्री में आग लग गई. हालिया आग ने मास्को में मिकोयानोव्स्की मांस कारखाने और रूसी राजधानी के केंद्र में पुश्किन राष्ट्रीय कला गैलरी को प्रभावित किया है. डेली मेल की रिपोर्ट के बताया कि, रसिया के एक न्यूज चैनल ने पहले ही कहा था कि मॉस्को में आग लगने की घटनाओं से यूक्रेनी हमलों का संदेह बढ़ रहा है.

हालांकि, ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ये आग हवाई हमलों का परिणाम हैं, लेकिन संदेह है कि इसके पीछे हमला हो सकता है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Russian shopping mall Russia-Ukraine Tensions destroyed by fire
      
Advertisment