इंडोनेशिया में आए भूकंप में मृतक संख्या 162 पहुंची, 700 घायल

सियानजुर प्रशासन के प्रमुख हरमन सुहरमन ने स्थानीय मेट्रो टीवी को बताया, 'मुझे अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अकेले इसी अस्पताल में करीब 20 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 300 लोगों का इलाज चल रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Indonesia Earthquake

सोमवार को जावा द्वीप पर आए भूकंप ने मचाई तबाही.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

इंडोनेशिया (Indonesia) के पश्चिम जावा द्वीप में सोमवार को आए भूकंप (Earthquake) में मृतक संख्या 162 पहुंच गई गई है.पश्चिम जावा के सियानजुर शहर में स्थानीय प्रशासन के प्रवक्ता एडम ने बताया, 'सैकड़ों लोग मारे गए हैं, सैकड़ों घायल हैं और हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है'. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भूकंप के प्रभाव वाले वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि इन वीडियो की आधिकारिक स्तर पर पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इनमें हिलती इमारतों को साफ देखा जा सकता है. सियानजुर के पुलिस प्रमुख डोनी हेर्मवान ने ब्रॉडकास्टर मेट्रो टीवी को बताया, 'हम एक महिला और एक बच्चे को जिंदा निकालने में कामयाब रहे, लेकिन दूसरे की मौत हो गई. फिलहाल मैं यही जानकारी साझा कर सकता हूं'. स्थानीय प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चला रहा है.

Advertisment

और झटके आने की चेतावनी
स्थानीय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सियानजुर में भूस्खलन में फंसे दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई. इंडोनेशिया की स्थानीय मीडिया ने सियानजुर में कई इमारतों को दिखाया, जिनकी छत भूकंप में धाराशायी हो चुकी हैं. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को और भूंकप के झटकों की चेतावनी जारी की है. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी के प्रमुख ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'हम लोगों से फिलहाल इमारतों के बाहर रहने का आह्वान करते हैं क्योंकि भूकंप के बाद के झटके आ सकते हैं'.

एक अस्पताल में 20 मौत हुई
सियानजुर प्रशासन के प्रमुख हरमन सुहरमन ने स्थानीय मेट्रो टीवी को बताया, 'मुझे अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अकेले इसी अस्पताल में करीब 20 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 300 लोगों का इलाज चल रहा है. उनमें से ज्यादातर को भूकंप में ढही इमारतों के मलबे में फंसने से फ्रैक्चर हुआ था'. बचाव एवं राहत कार्य के दौरान मलबे में फंसे लोगों को निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है.

HIGHLIGHTS

  • इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सोमवार को आया भूकंप
  • हिलती छतों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • युद्धस्तर पर चल रहा है बचाव एवं राहत कार्य
मृतक आंकड़ा इंडोनेशिया earthquake Java Island Death toll Wounded indonesia जावा द्वीप भूकंप
      
Advertisment