New Update
SCO सम्मेलन में पाक PM इमरान खान ने तोड़ा प्रोटोकॉल (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SCO सम्मेलन में पाक PM इमरान खान ने तोड़ा प्रोटोकॉल (फाइल फोटो)
शंघाई सहयोग संगठन (SCO)के शिखर सम्मेलन ने पाकिस्तान को प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसा काम किया कि हर जगह उनकी खूब आलोचना हो रही है. दरअसल, किर्गीस्तान की राजधानी बिश्केक में SCO के शिखर सम्मेलन के उद्धाटन में पहुंचे इमरान ने राजनियक प्रोटोकॉल को तोड़ा है. इसका खुलासा उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो से ही हुआ है, जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
और पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कह दी ये बड़ी बात
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बैठे हुए देखा जा सकता है, जबकि राष्ट्रप्रमुखों के स्वागत के लिए बाकी सभी लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
Prime Minister of #Pakistan @ImranKhanPTI's Arrival with other World Leaders at Invitation of President of Kyrgyzstan for Opening Ceremony 19th Meeting of the Council of the Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization in Bishkek Kyrgyzstan (13.06.19)#SCOSummit2019 pic.twitter.com/fYdKYN3Fv7
— PTI (@PTIofficial) June 13, 2019
पाक पीएम का वायरल हो रहा वीडियो SCO बैठक के पहले दिन यानी की 13 जून की है. इसमें देखा जा सकता है कि सभी राष्ट्रप्रमुखों का स्वागत किया जा रहा था. इस दौरान वहां मौजूद सभी नेता खड़े थे जबकि इमरान खान अपनी कुर्सी पर बैठे रहे. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का पता चला और फिर वो खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर सुनाई खरी-खरी, बगैर नाम लिए आतंकवाद पर घेरा
बता दें कि इस पहले भी इमरान खान अपनी हरकतों की वजह से पाक की किरकिरी करवा चुके हैं. कुछ समय पहले सऊदी अरब में आयोजित ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के 14वें शिखर सम्मेलन में भी वो अपनी गलती दोहरा चुके हैं. इस सम्मेलन में शामिल हुए इमरान सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान किंग सलमान का अनुवादक (ट्रांसलेटर) उनकी बातों का अनुवाद कर रहा था. लेकिन तभी बिना अनुवाद खत्म होते इमरान खान वहां से चलते बने.
पाक पीएम का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वहीं सऊदी किंग के अपमान के लिए इमरान खान की खूब आलोचना हुई थी.
Source : News Nation Bureau