स्कूलकर्मी 37 बच्चों के यौन शोषण के संदेह में गिरफ्तार, बदला जाएगा स्‍कूल का पूरा स्‍टाफ

मेक्सिको में एक किंडरगार्टन स्कूल के एक कर्मचारी को 37 बच्चों के यौन उत्पीड़न के संदेह में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने जारी बयान में कहा कि संदिग्ध रैमन एम. के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
पति ने तलाक के बाद बीवी को हलाला के लिए तांत्रिक के हवाले किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sexual harassment (फाइल फोटो)

मेक्सिको में एक किंडरगार्टन स्कूल के एक कर्मचारी को 37 बच्चों के यौन उत्पीड़न के संदेह में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने जारी बयान में कहा कि संदिग्ध रैमन एम. के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. उस पर तीन साल की बच्ची का उत्पीड़न करने के साक्ष्य मिले थे.

Advertisment

बदला जाएगा स्‍कूल का पूरा स्‍टाफ
वहीं, शिक्षा विभाग ने ऐलान किया कि एजी कार्यालय और परिजनों के प्रतिनिधियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, 22 अक्टूबर से किंडरगार्टन के पूरे स्टाफ को बदला जाएगा. विभाग ने कहा, "इस पर भी सहमति बनी कि स्कूल का नया स्टाफ मापदंड़ों पर खरा उतरना चाहिए."

माता पिता ने की थी शिकायत
किंडरगार्टन के बारे में पहली शिकायत आठ अक्टूबर को आई थी, जब एक माता-पिता ने शिकायत की थी कि उनके बच्चे का यौन उत्पीड़न हुआ है. इसके बाद कई और परिजनों ने शिकायत की, जिसके बाद एजी ऑफिस ने जांच शुरू कर दी.

Source : IANS

sexual assault in school school sexual harassment Education Department Employee
      
Advertisment