अमेरिका के मार्शल काउंटी हाई स्कूल में छात्र ने की गोलीबारी, 2 की मौत और 17 घायल

अमेरिका के बेंटन में 15 साल के एक स्कूल बच्चे ने अपने ही क्लास के 2 छात्रों को गोली मार दी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका के मार्शल काउंटी हाई स्कूल में छात्र ने की गोलीबारी, 2 की मौत और 17 घायल

अमेरिका में स्कूल में छात्र ने की गोलीबारी, 2 की मौत

अमेरिका के बेंटन में 15 साल के एक स्कूली बच्चे ने अपने ही क्लास के छात्रों पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। इस हमले में 2 छात्रों की मौत हो गई जबकि  एक दर्जन से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये घटना मार्शल काउंटी हाई स्कूल में हुई है।

Advertisment

आरोपी छात्र के गोलियों से एक बच्चे का बचाकर वहां से भागने वाली महिला अलेक्जेंड्रिया कैपोरली ने कहा, 'वह लोगों को गोली मारने का फैसाल करके आया था और उसे अच्छे से पता था कि वो क्या कर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'आरोपी छात्र क्लास में आते आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। हम देख सकते थे कि जब वो बंदूक का ट्रिगर दबा रहा था तो उसके हाथ तक मुड़ जा रहे थे लेकिन उसने फायरिंग जारी रखी।'

महिला ने बताया कि वह तब तक फायरिंग करता रहा जब तक कि गोलियां खत्म नहीं हो गई। उसके बाद आरोपी छात्र क्लासरूम से फरार हो गया।

और पढ़ें: संरक्षणवाद पर मोदी ने कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा

हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया और उस पर हत्या और हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया है।

हालांकि पुलिस अभी उस आरोपी कि पहचान नहीं कर पाई है जो जिसने 2018 में पहली बार स्कूल में फायरिंग की है।

पुलिस के मुताबिक इस हमले में 17 छात्र घायल हुए हैं जिसमें से 12 को गोली लगी है। गोली की आवाज सुनकर अपनी जान बचाने के लिए सैकड़ों छात्र स्कूल छोड़कर भाग गए जबकि कई कार पर कूद गए तो कुछ लोगों ने हाईवे पर दौड़ लगा दी।

और पढ़ें: सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाने की तैयारी

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में स्कूल में छात्र ने की गोलीबारी, 2 की मौत
  • 17 दूसरे छात्र भी घायल, 12 को लगी गोलियां

Source : News Nation Bureau

Kentucky America School Shootings and Armed Attacks
      
Advertisment