logo-image

Pok को पाकिस्तान का हिस्सा न दिखाने पर बैन की गईं बच्चों की 100 से ज्यादा किताबें

प्रतिबंध लगाने की वजह ईशनिंदा और PoK को पाकिस्तान का हिस्सा ने दिखाना बताया जा रहा है.

Updated on: 25 Jul 2020, 01:43 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले 100 से ज्यादा किताबों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध लगाने की वजह ईशनिंदा और PoK को पाकिस्तान का हिस्सा ने दिखाना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पंजाब पाठ्यसामग्री व पाठ्यपुस्तक बोर्ड के प्रबंध निदेशक राय मंज़ूर नासिर ने कहा कि कुछ पुस्तकों में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना और राष्ट्रीय कवि मुहम्मद इक़बाल के जन्म की सही तारीख भी नहीं छपी थी, वहीं कुछ पुस्तकों में दो-राष्ट्र सिद्धांत के खिलाफ सामग्री थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 26/11 के आरोपी राणा की जमानत याचिका खारिज, भारत में ही मिलेगी सजा

बताया जा रहा है कि 30 समितियों ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली 10 हजार किताबों की समीक्षा की.इनका प्रकाशन ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, लिंक इंटरनेशनल पाकिस्तान, पैरागॉन बुक्स द्वारा किया गया गया था. बोर्ड ने इन किताबों को बाजार से जब्त करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों के भीतर अन्य पाठ्यपुस्तकों का भी निरीक्षण किया जाएगा.