logo-image

सऊदी अरब में शाही ख़ानदान के शहज़ादे को मिली मौत की सजा, तुर्की बिन सऊद अल-कबीर पर हत्या का था आरोप

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सज़ा दी गई है।

Updated on: 19 Oct 2016, 01:16 PM

highlights

  • सऊदी अरब में शाही ख़ानदान के एक सदस्य को मिली मौत की सज़ा
  • शहज़ादे पर था सऊदी नागरिक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप  

 

नई दिल्ली:

सऊदी अरब ने मंगलवार को हत्या के जुर्म में शाही ख़ानदान के एक सदस्य को मौत की सज़ा दे दी। ऐसा कम ही देखने को मिला है जब 'हाउस ऑफ सऊद' के सदस्यों में से किसी को मौत की सज़ा दी गई हो, ये कभी-कभार या युं कहें हज़ारों में एक बार होता है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सज़ा दी गई है। दरअसल अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। जिसके बैद ये फ़ैसला लिया गया।

मंत्रालय की माने तो एएफपी टेली के मुताबिक, कबीर 134वें स्थानीय या विदेशी थे जिन्हें इस साल मौत की सज़ा दी गई।

अरब न्यूज ने नवंबर, 2014 में ख़बर दी थी कि रियाद की एक अदालत ने अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में एक अनाम शहजादे को मौत की सज़ा सुनाई। अख़बार के मुताबिक 2012 में रियाद के सीमावर्ती इलाके में शहज़ादे और उसके दोस्त के बीच किसी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई। इस घटना में दोस्त की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
हालांकि ग़ुस्सा शांत होने के बाद हत्यारे को अपनी ग़लती का एहसास हुआ और उसने ख़ुद ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी।