Advertisment

सऊदी अरब में शाही ख़ानदान के शहज़ादे को मिली मौत की सजा, तुर्की बिन सऊद अल-कबीर पर हत्या का था आरोप

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सज़ा दी गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सऊदी अरब में शाही ख़ानदान के शहज़ादे को मिली मौत की सजा, तुर्की बिन सऊद अल-कबीर पर हत्या का था आरोप

Image source- Dawn

Advertisment

सऊदी अरब ने मंगलवार को हत्या के जुर्म में शाही ख़ानदान के एक सदस्य को मौत की सज़ा दे दी। ऐसा कम ही देखने को मिला है जब 'हाउस ऑफ सऊद' के सदस्यों में से किसी को मौत की सज़ा दी गई हो, ये कभी-कभार या युं कहें हज़ारों में एक बार होता है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सज़ा दी गई है। दरअसल अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। जिसके बैद ये फ़ैसला लिया गया।

मंत्रालय की माने तो एएफपी टेली के मुताबिक, कबीर 134वें स्थानीय या विदेशी थे जिन्हें इस साल मौत की सज़ा दी गई।

अरब न्यूज ने नवंबर, 2014 में ख़बर दी थी कि रियाद की एक अदालत ने अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में एक अनाम शहजादे को मौत की सज़ा सुनाई। अख़बार के मुताबिक 2012 में रियाद के सीमावर्ती इलाके में शहज़ादे और उसके दोस्त के बीच किसी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई। इस घटना में दोस्त की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
हालांकि ग़ुस्सा शांत होने के बाद हत्यारे को अपनी ग़लती का एहसास हुआ और उसने ख़ुद ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

HIGHLIGHTS

  • सऊदी अरब में शाही ख़ानदान के एक सदस्य को मिली मौत की सज़ा
  • शहज़ादे पर था सऊदी नागरिक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप  

Source : News Nation Bureau

saudi prince turki bin saud al-kabir executed for murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment