logo-image

सऊदी तेल की दिग्गज कंपनी अरामको की 2021 में आय 124 प्रतिशत बढ़ी

सऊदी तेल की दिग्गज कंपनी अरामको की 2021 में आय 124 प्रतिशत बढ़ी

Updated on: 21 Mar 2022, 11:15 AM

रियाद:

सऊदी अरामको ने घोषणा की है कि 2021 में उसकी आय 124 प्रतिशत बढ़ गई है, जिससे इसकी आय बढ़कर 110 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के हवाले से कहा कि सऊदी तेल की दिग्गज कंपनी ने भी 2022 की पहली तिमाही में भुगतान किए जाने वाले 18.8 अरब डॉलर के चौथे तिमाही के फायदे की घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि आय में वृद्धि कच्चे तेल की उच्च कीमतों और मजबूत रिफाइनिंग और रसायन मार्जिन को दर्शाती है। साल 2021 में इसका मुफ्त नकदी प्रवाह 107.5 अरब डॉलर था, जबकि 2020 में यह 49.1 अरब डॉलर था।

अरामको के अध्यक्ष और सीईओ अमीन एच. नासिर ने कहा, हालांकि आर्थिक स्थितियों में काफी सुधार हुआ है, लेकिन विभिन्न मैक्रो-इकोनॉमिक और भू-राजनीतिक कारकों के कारण दृष्टिकोण अनिश्चित बना हुआ है।

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2027 तक कच्चे तेल की अधिकतम टिकाऊ क्षमता को बढ़ाकर 1.3 करोड़ बैरल प्रति दिन करना और 2030 तक गैस उत्पादन को आधा करना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.