यमन की सरकार ने घोषणा की कि देश के पूर्वोत्तर प्रांत अल-जॉफ में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा शुरू किए गए हवाई हमलों में 20 हाऊती मारे गए हैं।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को हवाई हमले अल-जॉफ के पूर्वी हिस्से में हाउतियों को निशाना बनाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि हवाई हमले में हाउती मिलिशिया से संबंधित एक बख्तरबंद वाहन और सैन्य ट्रक भी नष्ट हो गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS