New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/21/36-crown-prince-saudi.jpg)
सऊदी किंग ने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस बनाया
सऊदी किंग ने अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस घोषित किया। मोहम्मद बिन नायफ को दरकिनार करते हुए सऊदी किंग सलमान ने अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस बनाने के ऐलान किया है। पूर्व प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ से धीरे-धीरे आधिकारिक शक्तियां वापस लेने के बाद हटा दिया गया है।
Advertisment
आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी एक शाही डिक्री के मुताबिक, 31 वर्षीय मोहम्मद बिन सलमान को इसके साथ ही उप प्रधानमंत्री के लिए भी नामित किया गया है साथ ही रक्षा मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति बरकरार रखी गई है।
मनोरंजन: फिल्मों के बाद अब इस वेब सीरीज में भी नजर आएंगी रिचा चड्ढा!
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau