शी जिनपिंग से मिले सऊदी के क्राउन प्रिंस, हुआ 10 अरब की रिफाइनरी का सौदा

अरामको चीन में एक रिफाइनरी विकसित करेगा जिसमें तीन लाख बैरल रोजाना तेल शोधन किया जाएगा

अरामको चीन में एक रिफाइनरी विकसित करेगा जिसमें तीन लाख बैरल रोजाना तेल शोधन किया जाएगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
शी जिनपिंग से मिले सऊदी के क्राउन प्रिंस, हुआ 10 अरब की रिफाइनरी का सौदा

शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

सऊदी के प्रिंस क्राउन सलमान बिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलकात की. इस मौके पर सऊदी की तेल कंपनी अरामको ने चीन में 10 अरब डॉलर की लागत से रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स विकसित करने के करार पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा दोनों देशों ने 28 अरब डॉलर मूल्य के अन्य 35 आर्थिक करार पर हस्ताक्षर किए. नेशनल डेली की रिपोर्ट के अनुसार, अरामको चीन में एक रिफाइनरी विकसित करेगा जिसमें तीन लाख बैरल रोजाना तेल शोधन किया जाएगा.

Advertisment

इसके अलावा 15 लाख टन सालाना इथिलीन क्रैकर और 13 लाख टन सालाना पैराक्सीलीन बनाने की इकाई चीनी की नोरिनको कंपनी समूह और पन्जीन सिनसेन के साथ लगाई जाएगी. नई कंपनी में हुआजिन अरामको पेट्रोकेमिकल में सऊदी की कंपनी की 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि नोरिको और पन्जीन सिनसेन की हिस्सेदारी क्रमश: 36 फीसदी और 29 फीसदी होगी. अरामको इस कंपनी को 70 फीसदी कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी. कंपनी का संचालन 2024 से शुरू हो सकती है.

Source : IANS

INDIA pakistan china Xi Jinping Saudi Arabia salman al assad
Advertisment