'जवान दिखने के लिए इलाज करवा रही थीं', पुलिस ने किया शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज
विकास पथ के महत्वपूर्ण चरण का नरसिम्हा राव ने किया प्रभावी नेतृत्व, भारत आभारी: पीएम मोदी
भाषा विवाद: 'ठाकरे ब्रदर्स' के मार्च को मिला शरद पवार का समर्थन, सुप्रिया सुले बोलीं- पूरी ताकत से हिस्सा लेंगे
Delhi Crime: टैंपो में आगे कौन बैठेगा? इस बात पर ही बेटे ने पिता को मारा गोली, मौत
UP Crime News: प्रेमिका के लिए फर्जी टीटी बन गया युवक, लोगों के साथ ऐसे करता था धोखाधड़ी
गर्मियों का तोहफा जामुन, स्वाद और सेहत का बेजोड़ संगम!
शाहदरा युवक हत्याकांड: लव एंगल आया सामने, यश की मां बोलीं- लड़की से करता था प्यार, साजिश के तहत उसे मारा
उत्तर प्रदेश में एक निजी बस ट्रक से टकराई तीन की मौत
शेफाली जरीवाला निधन: ‘विश्वास करना मुश्किल’ ऑल इंडियन सिने वर्कर्स समेत एक्टर्स ने जताया दुख

सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा, खशोगी की हत्या जघन्य अपराध

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को जघन्य अपराध बताया है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट सम्मेलन में लोगों को बताया कि वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोगी की मौत से सऊदी अरब और तुर्की के बीच खाई पैदा नहीं होगी.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को जघन्य अपराध बताया है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट सम्मेलन में लोगों को बताया कि वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोगी की मौत से सऊदी अरब और तुर्की के बीच खाई पैदा नहीं होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा, खशोगी की हत्या जघन्य अपराध

Journalist Jamal Khashogi died. (File Photo)

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या को जघन्य अपराध बताया है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट सम्मेलन में लोगों को बताया कि वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोग्गी की मौत से सऊदी अरब और तुर्की के बीच खाई पैदा नहीं होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब ने पत्रकार खाशोग्गी की हत्या को स्वीकारा

उन्होंने कहा, "यह अपराध सऊदी अरब के सभी नागरिकों के लिए दर्दनाक है और मेरा विश्वास है कि यह दुनिया के हर शख्स के लिए पीड़ादायक है. यह एक जघन्य अपराध है, जिसे न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता." बिन सलमान ने कहा, "आज सऊदी अरब इस मामले की जांच के लिए तुर्की सरकार के साथ मिलकर सभी कानूनी कदम उठा रहा है."

यह भी पढ़ें : सऊदी पत्रकार खाशोगी की मंगेतर ने लिखा इमोशनल मैसेज

सऊदी अरब द्वारा पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या की बात स्वीकारने के बाद यह पहला मौका है, जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखी है. गौरतलब है कि दो अक्टूबर को खाशोग्गी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे और तभी से लापता थे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे के चर्चा में आने के बाद सऊदी अरब ने दूतवास के भीतर खाशोग्गी की हत्या की बात कबूली थी.

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब ने किया स्‍वीकार, खाशोग्गी की मौत दूतावास के भीतर ही हुई

Source : IANS

death Turkey Saudi Arab mohammad bin salman Journalist Crown Prince Washington Post Jamal Khashogi Future Investment Conference
      
Advertisment