सऊदी अरब का बड़ा ऐलान: नौकरियों में विदेशियों का दबदबा होगा खत्म

उनकी जगह स्थानीय लोगों को नियुक्त करने के लिए 12 लाख रोजगार सृजित करने का फैसला किया है।

उनकी जगह स्थानीय लोगों को नियुक्त करने के लिए 12 लाख रोजगार सृजित करने का फैसला किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सऊदी अरब का बड़ा ऐलान: नौकरियों में विदेशियों का दबदबा होगा खत्म

प्रतीकात्मक चित्र

सऊदी अरब ने महत्वपूर्ण पदों व अन्य जगहों पर विदेशियों की नियुक्तियों को खत्म कर उनकी जगह स्थानीय लोगों को नियुक्त करने के लिए 12 लाख रोजगार सृजित करने का फैसला किया है।

Advertisment

'अल हयात' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के श्रम मंत्रालय के इस कार्यक्रम का मकसद स्थानीय लोगों में बेरोजगारी को कम करना और सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर विदेशियों को नियुक्त करने की मांग में कमी लाना है। अखबार का कहना है कि इसके लिए राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

मंत्रालय यह तय करेगा कि कुछ कामों के लिए केवल सऊदी नागरिकों की ही नियुक्ति होगी। इन क्षेत्रों में विदेशियों को काम पर नहीं रखा जाएगा। ऐसा खासकर उत्पादन, रखरखाव और विनिर्माण के क्षेत्र में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बलोचिस्तान में मानवधिकार उल्लंघन के मुद्दे पर जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के सामने प्रदर्शन

मंत्रालय ने 16 हजार सऊदी पुरुषों व महिलाओं को मोबाइल फोन बेचने और इनकी मरम्मत करने की नौकरी दी है। जनवरी में सऊदी अरब ने बताया था कि 120 स्थानीय इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए ब्रिटेन भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी चेतावनी, सैन्य अभ्यास नहीं रोका तो कर देंगे हमला

Source : IANS

Saudi Arabia domination of foreigners
      
Advertisment