/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/05/40-Riyadh-airport.jpg)
यमन ने रियाद हवाईअड्डे पर किया बैलिस्टिक मिसाइल से हमला
सऊदी अरब ने शनिवार को यमन की तरफ से दागे गए एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया है। यमन के शिया हौती विद्रोहियों ने रियाद में किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
रिपोर्टस के मुताबिक हौती की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'रियाद में किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार रात को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई।'
सऊदी अरब की राजधानी रियाद के उत्तरपूर्वी इलाके में यह मिसाइल दागा गया था। सऊदी के सरकारी चैनल अल-अरबिया टीवी ने मिसाइल मार गिराने की पुष्टि की है। सऊदी अरब सरकार ने स्वीकार किया कि हौती विद्रोहियों ने राजधानी को निशाना बनाया।
Saudi Arabia says its forces have intercepted a missile fired toward one of its major international airports on the outskirts of Riyadh: AP
— ANI (@ANI) November 4, 2017
यह भी पढ़ें: लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने अपने पद से दिया इस्तीफा
खबरों के मुताबिक यह मिसाइल छोटा था और इस घटना में किसी के भी हताहत होने या कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
सऊदी अरब के अल-अरबिया टीवी के मुताबिक, मिसाइल को रियाद के किंग खालिद इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास गिराया गया और उसमें विस्फोट हो गया। हालांकि, एयरपोर्ट अभी भी सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के पड़ोसी देश यमन में गृह युद्ध की स्थिति काफी लंबे समय से बनी हुई है।
IANS इनपुटस के साथ
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us