Advertisment

खाशोगी हत्या मामले में अपने बयान से पलटा सऊदी अरब, कहा- 'पूर्व नियोजित' थी घटना

सऊदी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक खाशोगी की इंस्तांबुल के वाणिज्य दूतावास में एजेंट के साथ झड़प में 'दुर्घटनावश' मौत हो गई थी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
खाशोगी हत्या मामले में अपने बयान से पलटा सऊदी अरब, कहा- 'पूर्व नियोजित' थी घटना
Advertisment

सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के संबंध में अपने बयान को बदलते हुए गुरुवार को कहा कि खाशोगी की हत्या 'पूर्वनियोजित' थी. सऊदी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक खाशोगी की इंस्तांबुल के वाणिज्य दूतावास में एजेंट के साथ झड़प में 'दुर्घटनावश' मौत हो गई थी.

सऊदी लोक अभियोजक ने गुरुवार को यह घोषणा सरकारी समाचार एजेंसी के जरिए की. सऊदी प्रेस एजेंसी(एसपीए) के अनुसार, अभियोजक ने कहा कि यह निष्कर्ष तुर्की में सऊदी-तुर्की संयुक्त जांच की नई सूचनाओं पर आधारित है.

सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि अभियोजक नई सूचनाओं के आधार पर जांच जारी रखेंगे.

वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार खाशोगी 2 अक्टूबर को कुछ कागजात के लिए इंस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे और उसके बाद लापता हो गए थे. घटना के कुछ दिन बाद तुर्की अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मारने के इरादे से तुर्की भेजे गए 15 सऊदी एजेंटों ने 'पूर्व नियोजित' साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी.

सऊदी की इस घोषणा के तुरंत बाद तुर्की के अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा, 'हम शुरुआत से कह रहे थे कि खाशोगी की हत्या पूर्व नियोजित है.'

और पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप, राफेल भ्रष्टाचार की जांच से बचने के लिए पीएम ने CBI निदेशक आलोक वर्मा को हटाया

खाशोगी का शव अबतक बरामद नहीं किया गया है. इससे पहले सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने इस घटना को 'जघन्य अपराध' बताया. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब तुर्की के अधिकारियों को सहयोग दे रहा है और 'न्याय की जीत' होगी.

शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार की हत्या के बाद पहली बार अपने बयान में कहा, 'यह अपराध सऊदी में रहने वाले सभी लोगों के लिए दुखद है साथ ही यह विश्व के प्रत्येक मनुष्य के लिए दुखद और जघन्य है.'

Source : News Nation Bureau

Jamal Khashoggi जमाल खशोगी repulsive incident Prince Mohammed Jamal Khashoggi murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment