पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग पर चीन और सऊदी का साथ मिला, अमेरिका का दवाब जारी

अब पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है जब अमेरिका चौतरफा तरीके से उस पर दवाब बना रहा है, उसे चीन, सऊदी अरब और तुर्की का साथ मिल रहा है।

अब पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है जब अमेरिका चौतरफा तरीके से उस पर दवाब बना रहा है, उसे चीन, सऊदी अरब और तुर्की का साथ मिल रहा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग पर चीन और सऊदी का साथ मिला, अमेरिका का दवाब जारी

FATF में पाकिस्तान को मिला चीन का साथ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के तीन करीबी मित्र देश चीन, सऊदी अरब और तुर्की ने अमेरिकी सरकार के उस कदम पर को रोकने के लिए हाथ मिलाए हैं जिसमें इस्लामाबाद को वैश्विक आतंकी फंडिंग करने वाले देशों के वॉच लिस्ट में रखने की बात कही थी।

Advertisment

अमेरिका के पाकिस्तान पर आतंकी गतिविधियों के कारण दवाब बनाने पर चीन की यह एक और नई चाल है।

अब पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है जब अमेरिका चौतरफा तरीके से उस पर दवाब बना रहा है, उसे चीन, सऊदी अरब और तुर्की का साथ मिल रहा है। दरअसल अमेरिका पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की मीटिंग के दौरान पाकिस्तान पर कार्रवाई की योजना बना रहा था।

अमेरिका का मानना है कि आतंकी फंडिंग पर कार्रवाई के लिए पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को नहीं लागू कर रहा है।

अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, मीटिंग के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन और सऊदी अरब के बीच पहली बार इस तरह की 'दुर्लभ असहमति' देखी गई।

सऊदी अरब ने कहा है कि वह गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल के आधार पर काम कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका अभी भी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) को पाकिस्तान के खिलाफ यह निर्णय लेने दिलवाने की कोशिश में लगा हुआ है।

वहीं पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने अमेरिका के द्वारा पाकिस्तान को वैश्विक आतंकी फंडिंग करने वाले देशों के वॉच लिस्ट में शामिल करने में विफल करा दिया और कहा कि पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ ने तीन महीने के लिए इसे टाल दिया है।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की मीटिंग शुक्रवार तक चलने की संभावना है। ऐसे में अमेरिका सऊदी अरब और अन्य देशों पर अब भी पाकिस्तान के खिलाफ वोट करने के लिए दवाब बना रहा है।

और पढ़ें: सीरिया के पूर्वी घौता में 48 घंटों में 250 की मौत: मानवाधिकार समूह

इससे पहले भी जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत आतंकी घोषित करने पर भारत, अमेरिका और इंग्लैंड के प्रयासों में पाकिस्तान के सदाबहार दोस्त चीन अड़ंगा डालता आया है।

क्या है फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स?

यह पेरिस में स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो गैरकानूनी फंडिंग के खिलाफ मानकों को तय करता है। मनीलॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए 1989 में जी-7 देशों के प्रयासों से इसकी स्थापना हुई थी। इसके 37 सदस्य देश हैं।

माना जा रहा था कि एफएटीएफ की वॉचलिस्ट में आने के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका पहुंच सकता है। जिससे विदेशी निवेशों का पाकिस्तान में पहुंचना भी मुश्किल हो जाता। इसके अलावा पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से कर्ज लेना भा मुश्किल हो सकता था।

और पढ़ें: पाकिस्तानः सुप्रीम कोर्ट का आदेश नवाज शरीफ नहीं रहेंगे पार्टी के अध्यक्ष

Source : News Nation Bureau

pakistan USA America china Saudi Arabia fatf paris Turki terrorist funding
      
Advertisment