सऊदी अरब में दूसरा मूवी थियेटर जल्द ही खुलने वाला है। इस हफ्ते के आखिर में टिकटों की बिक्री शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
राजधानी रियाद में वोक्स सिनेमाज (VOX Cinemas) मूवी थिएटर में चार स्क्रीन्स हैं। आईएमएक्स स्क्रीन के साथ-साथ बच्चों के लिए भी एक स्पेशल थियेटर है।
वोक्स सिनेमाज के मालिक दुबई में रहने वाले मजीद-अल-फुत्तैम हैं, जो मॉल और मूवी थिएटर के प्रमुख क्षेत्रीय डेवलपर हैं।
मजीद-अल-फुत्तैम के सीईओ अलैन बेज्जानी ने गुरुवार को एक एजेंसी को बताया कि कंपनी अगले दो वर्षों में पूरे राज्य के प्रमुख शहरों में सिनेमाघरों को खोलने की योजना बना रही है। अगले साल की शुरुआत में जिद्दाह के दूसरे सबसे बड़े शहर में वोक्स मूवी थियेटर खोलने की भी प्लानिंग है।
बता दें कि सऊदी अरब में करीब तीन दशक के बाद पिछले हफ्ते फिल्म थियेटर खोला गया। देश में उदारवादी कदम उठाते हुए सिनेमा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया। पहले थियेटर में ब्लॉकबस्टर मूवी 'ब्लैक पैंथर' दिखाई गई।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, अगले महीने होंगे दर्शन
Source : News Nation Bureau