Advertisment

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान को झटका दे सकता है सऊदी अरब

सऊदी अरब ने कश्मीर मुद्दे पर इस्लामी सहयोग संगठन (OIC-ओआईसी) की विदेश मंत्री परिषद (CMF-सीएमएफ) की बैठक बुलाने की पाकिस्तान की मांग को पूरा करने में हिचकिचाहट दिखाई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान को झटका दे सकता है सऊदी अरब

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान को झटका दे सकता है सऊदी अरब( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सऊदी अरब ने कश्मीर मुद्दे पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की विदेश मंत्री परिषद (सीएमएफ) की बैठक बुलाने की पाकिस्तान की मांग को पूरा करने में हिचकिचाहट दिखाई है. यह जानकारी पाकिस्तान के एक राजनयिक सूत्र ने दी है. 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओआईसी के सीएमएफ की रूटीन बैठक की तैयारियों के सिलसिले में सऊदी अरब के जेद्दा में नौ फरवरी से ओआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक से पहले एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि सऊदी अरब कश्मीर मुद्दे पर सीएमएफ की बैठक अविलंब बुलाने की पाकिस्तान की मांग को पूरा करने में हिचकिचाहट दिखा रहा है. इस बैठक को करने में ओआईसी की विफलता से पाकिस्तान का धैर्य जवाब दे रहा है.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया का OSD रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल में मलेशिया के दौरे पर एक कार्यक्रम में मुस्लिम देशों के बीच विभाजन को रेखांकित करते हुए कहा था कि मुस्लिम देशों का संगठन ओआईसी कश्मीर के मुद्दे पर एक बैठक तक नहीं बुला पा रहा है.

ओआईसी में 57 मुस्लिम देश शामिल हैं. पाकिस्तान की चाहत है कि ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक हो जिसमें बीते साल पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के फैसले पर विचार किया जाए. लेकिन, विदेश मंत्रियों की यह बैठक हो नहीं सकी है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus से चीन में 630 लोगों की मौत, 30,000 लोग इसकी चपेट में

ओआईसी ऐसा कोई भी कदम उठाए, इसके लिए सऊदी अरब व खाड़ी के अन्य देशों का समर्थन अनिवार्य है क्योंकि ओआईसी में इन्हीं का दबदबा है. सऊदी अरब ने पाकिस्तान को सीएफएम बैठक बुलाने के स्थान पर ओआईसी के संसदीय फोरम या मुस्लिम देशों के सदनों के स्पीकर की बैठक करने का सुझाव दिया है जिसमें कश्मीर और फिलिस्तीन के मुद्दे पर बात हो.

पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव को अभी तक स्वीकार नहीं किया है. उसे लगता है कि स्पीकर की बैठक में वैसी गंभीरता नहीं होगी और फिर इस फोरम का इस्तेमाल सऊदी अरब द्वारा ईरान पर निशाना लगाने के लिए हो सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान नहीं चाहता कि कश्मीर पर फिलिस्तीन के साथ बात हो क्योंकि उसे लगता है कि इससे कश्मीर मुद्दा पीछे चला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Corona Virus बना 'भस्मासुर', जिस डॉक्टर ने कोरोना वायरस से किया अलर्ट, वायरस ने उसे ही मार डाला

गौरतलब है कि एक तरफ जहां तुर्की और मलेशिया ने कश्मीर मुद्दे पर खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया है, वहीं सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने इस पर एहतियात बरती है और भारत के खिलाफ जाकर कुछ नहीं कहा है.

Source : IANS

Saudi Arabia OIC CMF corona-virus imran-khan pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment