निपाह वायरस के चलते सऊदी अरब ने केरल के उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

सऊदी अरब ने घातक निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन और संसाधित फलों-सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सऊदी अरब ने घातक निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन और संसाधित फलों-सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
निपाह वायरस के चलते सऊदी अरब ने केरल के उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

केरल के उत्पादों पर प्रतिबंध (प्रतीकात्मक फोटो-IANS)

सऊदी अरब ने घातक निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन और संसाधित फलों-सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisment

'गल्फ न्यूज' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, निपाह वायरस स्वयं एंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की खतरनाक सूजन) का कारण बन सकता है और इसके सामान्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ और भ्रम जैसे लक्षणों से अलग नहीं होते हैं।

29 मई को सऊदी अरब अमीरात (यूएई) ने केरल से आयात होने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया था। 

संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा था कि केरल से आयात किए जाने वाले 100 टन फल और सब्जियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यूएई की स्वास्थ्य प्रदाता कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर ने केरल सरकार को निपाह से लड़ने के लिए विमान से चिकित्सीय सामग्री भेजी है। 

अब तक केरल में निपाह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: केरल :निपाह वायरस का कहर जारी, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज 12 जून तक किए गए बंद

Source : IANS

kerala Saudi Arabia nipah virus
      
Advertisment