सऊदी अरब में मस्जिद पर हुए हमले में शामिल 46 आईएस आतंकवादी गिरफ्तार

सउदी अरब में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में शामिल इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सउदी अरब में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में शामिल इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सऊदी अरब में मस्जिद पर हुए हमले में शामिल 46 आईएस आतंकवादी गिरफ्तार

सउदी अरब में पैगम्बर की मस्जिद में हुआ घातक बम विस्फोट (फाइल फोटो)

सउदी अरब में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में शामिल इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने कहा,  '46 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।'

Advertisment

गिरफ्तार हुए आतंकियों पर हमले में शामिल होने का संदेह है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने जेद्दा में 46 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बारे में बताया जिनमें से 32 सउदी नागरिक और 14 विदेशी हैं।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध विदेशियों में पाकिस्तान, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन तथा सूडान के नागरिक हैं।

और पढ़ें: दिग्विजय का बड़ा आरोप, आतंकी संगठन IS की फर्जी वेबसाइट चला रही तेलंगाना पुलिस

प्रवक्ता ने कहा कि उन पर पिछली गर्मियों में पैगम्बर की मस्जिद में मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में शामिल होने का संदेह है।

उन्होंने कहा, 'वे पिछले साल जेद्दा में सुलेमान फकीह अस्पताल परिसर में हुए आतंकवादी हमले में भी शामिल थे।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर-पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, दो जवान शहीद

Source : IANS

Saudi Arabia medina mosque ISIS
Advertisment