सऊदी अरब में हज यात्रा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें तीर्थयात्रियों के लिए धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के विशेष उपाय शामिल हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दाल के हवाले से कहा कि इस्लामिक तीर्थयात्रा के दौरान 25,000 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 4,000 से अधिक अस्पताल के बिस्तर की व्यवस्था की गई है।
अल-अब्दाल ने वार्षिक तीर्थयात्रा की तैयारियों पर एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, हेल्थ और इंमरजेंसी सेंटर, मोबाइल हेल्थ यूनिट और वर्जुअल हेल्थ सर्विस जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
इस बीच, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल अल-शल्हौब ने कहा कि अवैध तीर्थयात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर जुर्माने की राशि भी तय की गई है।
साल 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद यह पहली बार है, जब सऊदी अरब विदेशी तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति देगा।
पिछले दो हज यात्रा में केवल घरेलू तीर्थयात्रियों को ही अनुमति थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS