सऊदी अरब ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने और कोड़े मारने की सजा खत्म की

किंग सलमान के ताजा फरमान से अल्पसंख्यक शिया समुदाय के कम से कम छह अपराधियों की मौत की सजा माफ हो सकती है, जिन्होंने कथित रूप से 18 साल से कम उम्र में अपराध किया था.

किंग सलमान के ताजा फरमान से अल्पसंख्यक शिया समुदाय के कम से कम छह अपराधियों की मौत की सजा माफ हो सकती है, जिन्होंने कथित रूप से 18 साल से कम उम्र में अपराध किया था.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
jail

सऊदी अरब ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने की सजा खत्म की( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

सऊदी अरब के शाह सलमान ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने और कोड़े मारने की सजा खत्म करने का आदेश दिया है. एक शीर्ष अधिकारी के बयान में यह जानकारी दी गई है. इससे कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय ने किसी भी अपराधी को कोड़े मारने की सजा खत्म कर दी थी. न्यायालय ने एक बयान में कहा था कि भविष्य में न्यायाधीश कोड़े मारने के बजाय जेल, जुर्माना, फिर सामुदायिक सेवा जैसी सजाएं सुना सकते हैं.

Advertisment

किंग सलमान के ताजा फरमान से अल्पसंख्यक शिया समुदाय के कम से कम छह अपराधियों की मौत की सजा माफ हो सकती है, जिन्होंने कथित रूप से 18 साल से कम उम्र में अपराध किया था. इनमें सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वाला अली अल निम्र नामक व्यक्ति भी शामिल है. सऊदी अरब के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अव्वाद अल अव्वाद ने रविवार को बयान जारी कर ताजा फैसले की पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि इससे सऊदी अरब को और आधुनिक दंड संहिता बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही कुछ जरूरी सुधार लाने की देश की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि और अधिक सुधार किये जाने अभी बाकी हैं. ये दो फैसले दर्शाते हैं कि कि कैसे सऊदी अरब कोविड-19 से उत्पन्न दिक्कतों के बीच प्रमुख मानवाधिकार सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Source : Bhasha

Saudi Arab death penalty minors
      
Advertisment