सऊदी अरब ने आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई का किया समर्थन

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सऊदी अरब ने आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई का किया समर्थन

मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साद

सऊदी अरब ने कहा कि वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है. उसने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आत्मघाती हमले को ‘कायराना’ कृत्य करार दिया. सऊदी अरब की यह कड़ी भर्त्सना ऐसे समय आयी है जब सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साद शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ अगले हफ्ते बातचीत करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर आने वाले हैं।

Advertisment

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती बम हमलावर के हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये.
इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अर्द्ध सैनिक काफिले को निशाना बनाकर किये गये इस विस्फोट की वह निंदा करता है.
सरकारी संवाद समिति सऊदी प्रेस एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के सूत्र के हवाले से कहा कि सऊदी अरब इन कायरना आतंकवादी कृत्यों को खारिज करता है और वह आतंकवाद एवं चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में ‘मित्र भारत गणतंत्र’ के साथ खड़ा है.

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार सऊदी अरब ने इस हमले में शहीद जवानों के परिवारों, घायल जवानों, भारत सरकार एवं भारत की जनता के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शनिवार को इस्लामाबाद पहुंच रहे शहजादे मंगलवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में कहा था, ‘जिन विषयों पर चर्चा होगी, वे निवेश, रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद के विरूद्ध अभियान, और नवीकरणीय ऊर्जा हैं।’

Source : PTI

Investment Indian government Saudi Arab pulwama terror attack Mohammad Bin Salman Al Saud Terrorism External Affairs Minister Saudi Arabia Prince Pulwama jaish e mohammad defence PM modi
      
Advertisment