बांग्लादेश में 560 मॉडल मस्जिदों के निर्माण के लिए धन देगा सऊदी अरब

सऊदी अरब ने बांग्लादेश में 560 मॉडल मस्जिदों की स्थापना के लिए 11.8 करोड़ डॉलर दान देने पर सहमति जताई है।

सऊदी अरब ने बांग्लादेश में 560 मॉडल मस्जिदों की स्थापना के लिए 11.8 करोड़ डॉलर दान देने पर सहमति जताई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बांग्लादेश में 560 मॉडल मस्जिदों के निर्माण के लिए धन देगा सऊदी अरब

सऊदी अरब ने बांग्लादेश में 560 मॉडल मस्जिदों की स्थापना के लिए 11.8 करोड़ डॉलर दान देने पर सहमति जताई है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला बीते साल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सऊदी अरब के दौरे के दौरान किया गया।

Advertisment

सऊदी अरब के दौरे के दौरान हसीना ने किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात की थी। इन मस्जिदों में रोजाना प्रार्थना के दौरान करीब 450,000 पुरुष और 30,000 से ज्यादा महिलाएं शामिल हो सकेंगी।

इनमें 2,000 से ज्यादा विदेशी मेहमानों के रहने और पुस्तकालयों की व्यवस्था होगी। सऊदी सरकार ने बांग्लादेश में एक इस्लामी अरबी विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर की स्थापना के लिए दान पर भी सहमति जताई है।

इसे भी पढ़ेंः ढाका यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्रों को परोसा गया बीफ, कैंंटीन ठेकेदार को निकाला

Source : IANS

Bangladesh mosque Saudi Arab
      
Advertisment