Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन का बाद आखिरी पोस्ट हो रहा वायरल, कही थी ये बात
Shefali Jariwala Death: नहीं रहीं 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट ने ली अभिनेत्री की जान
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम बना सकते हैं नई पार्टी, सोशल मीडिया पर दिए संकेत
बिहार चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने की तैयारी में वीआईपी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आया सुझाव
वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन से भारत अंडर-19 ने सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया
जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार की तारीफ में गूंजा गाना, अशोक चौधरी का अनोखा अंदाज
महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने पर सियासत तेज, करीब आ रहे उध्दव और राज ठाकरे, 10 बड़े अपडेट
'इंदिरा इज इंडिया' का नारा अहंकार की पराकाष्ठा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस ने सत्ता और कुर्सी की भूख में संविधान को किया दरकिनार : ब्रजेश पाठक

यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले में 29 बच्चों सहित 43 लोगों की मौत

उत्तरी यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में गुरुवार को कम से कम 43 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए।

उत्तरी यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में गुरुवार को कम से कम 43 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले में 29 बच्चों सहित 43 लोगों की मौत

सऊदी हवाई हमले में घायल बच्चा (फोटो: IANS)

उत्तरी यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में गुरुवार को कम से कम 43 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर बच्चे हैं जिनकी उम्र 10 साल से कम है। हमले की चपेट में बसों के आने से यह मौतें हुईं। विद्रोही हौथी द्वारा संचालित अल-मसीराह टीवी के अनुसार, ये हवाई हमले बसों पर किए गए जो कि विद्रोहियों के कब्जे वाली सादा प्रांत के दाहयान बाजार से गुजर रही थीं।

Advertisment

सादा के स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख याहया शायेम ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, 'प्रसिद्ध दाहयान बाजार में यात्री बसों को निशाना बनाकर सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए दो हवाई हमलों में 43 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में अधिकांश स्कूली बच्चे हैं।'

रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा है कि सादा इलाके के अस्पताल में दर्जनों घायलों को भर्ती किया गया है।

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा है कि यह हमला ईरान समर्थक हौती विद्रोहियों के खिलाफ किया गया जिन्होंने बुधवार को सऊदी अरब के सीमावर्ती जाजान क्षेत्र के शहर पर बैलिस्टिक मिसाइस दागी थी। गठबंधन ने अपनी कार्रवाई को वैध बताया।

और पढ़ें: ईरान ने उत्तर कोरिया को चेताया, कहा- अमेरिका भरोसा लायक नहीं

हौथियों के प्रवक्ता ने इस बयान को पूरी तरह हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह युद्ध अपराध है। उन्होंने बच्चों को निशाना बनाया है।

पिछले सप्ताह भी सऊदी सरकार के युद्धक विमानों ने यमन के पश्चिमी तटवर्ती शहर होदैदाह में अल-थावरा अस्पताल और शहर की मछली मंडी पर बमबारी की थी जिसमें कम से कम 52 लोग मारे गए थे और 102 घायल हो गए थे।

Source : IANS

Saudi Arabia Yemen 43 PEOPLE Killed In Yemen SAUDI AIR STRIKE in yemen Yemen attack sanaa
      
Advertisment