कश्मीर मसला सुलझाने पर ट्रंप होंगे नोबेल के हकदार: पाकिस्तान

ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ही कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कश्मीर मसला सुलझाने पर ट्रंप होंगे नोबेल के हकदार: पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि अगर अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर समस्या में दखल देते हुए उसे सुलझाने में सफल होते हैं तो वह नोबेल पुरस्कार के हकदार होंगे।

Advertisment

ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ही कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। इस बारे में पूछे जाने पर अजीज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'ट्रंप अगर कश्मीर विवाद सुलझा लेते हैं तो वह नोबेल पुरस्कार के हकदार होंगे।'

अजीज ने इस बात का संकेत दिया कि पाकिस्तान कश्मीर मामले में ट्रंप की हर कोशिश का स्वागत करेगा। ट्रंप ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने में उन्हें खुशी होगी।

शिमला समझौते पर हस्ताक्षर के बावजूद पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण की कोशिश करता रहा है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर के मुद्दे को उछाल कर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें पूरी तरह विफल रहे।

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने कहा कि अगर ट्रंप कश्मीर मसला सुलझा लेते है तो वह नोबेल के हकदार होंगे
  • कुछ दिनों पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत औ पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Sartaj Aziz
      
Advertisment