पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीर का मसला ''भारत के हिस्से वाले कश्मीर में सिर्फ और सिर्फ युवाओं के नेतृत्व में होने वाले स्वदेशी आंदोलन'' के जरिये ही सुलझाया जा सकता है।
पाकिस्तान कश्मीर में लगातार आतंकी वारदातों की फंडिंग करता रहा है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का लगातार अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश करता रहा है। हालांकि वैश्विक मंचों पर उसे अभी तक इस मामले में कामयाबी नहीं मिल पाई है।
संयुक्त राष्ट्र के महाधिवेशन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को ''युवा नेता'' बताया था, जिसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की लानत मलानत की थी।
हालांकि पाकिस्तान इसके बावजूद भड़काऊ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के रिटायर हो रहे आर्मी चीफ राहील शरीफ ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को ड्रामा करार देते हुए कहा था कि 'अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करता तो उसकी पुश्तें याद रखती।'
अब सरताज अजीज का यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा।
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक और क्षेत्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को लेकर राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा।
बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान कश्मीर में हिंसा भड़काने में लगा हुआ है। घाटी में भड़की हिंसा में अब तक करीब 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि अब सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान को भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा। उऱी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने की कोशिशें जारी रखी हैं।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने दिया विवादित बयान
- इससे पहले पाक आर्मी चीफ ने कहा था कि अगर पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक करता तो भारत की पुश्तें याद रखती
Source : News Nation Bureau