उरी हमले तथा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में जारी तनाव कम करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी सलहाकार सरताज अजीज अगले महीने भारत आ सकते हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज "हार्ट ऑफ एशिया" सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिसंबर में भारत आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बरत रहा है संयम, भारत इसे कमज़ोरी न समझे : नवाज़ शरीफ़
पाकिस्तान के टीवी चैनल पीटीवी को दिए इंटरव्यू में सरताज अजीज ने कहा,'तनाव को खत्म करने का एक अच्छा मौका है'। साथ ही अजीज ने आगे कहा, 'भारत के किसी भी अफसर के साथ कोई ऑफिशियल मीटिंग तय नहीं है'। 'अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी है। सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर करेगा'।
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन अमृतसर में होना है। उरी हमले के बाद किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है। सितंबर में उरी स्थित भारतीय सैन्य शिविर पर आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। जवाब में भारत ने एलओसी में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बरत रहा है संयम, भारत इसे कमज़ोरी न समझे : नवाज़ शरीफ़
साथ ही काबुल और इस्लामाबाद के संबंध भी पिछले कुछ वर्षों में बेहद खराब हुए हैं। सरताज अजीज ने कहा कि हार्ट ऑफ एशिया अफगानिस्तान के लिए है और अफगानिस्तान हमारी प्राथमिकता है। इस सम्मेलन का उद्देश्य अफगानिस्तान में फैली अशांति को कम करना है। अफगानिस्तान में सुरक्षा और शांति स्थापित करने के तौर-तरीकों पर विचार किया जायेगा।
HIGHLIGHTS
- अमृतरस में होना है हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन
- उरी हमले के बाद किसी पाकिस्तानी अधिकारी का पहला दौरा
- पाकिस्तानी चैनल को एक इंटरव्यू में भारत आने के संकेत दिए
Source : News Nation Bureau