तीर मारकर भारतीय मूल की गर्भवती महिला की पूर्व पति ने ली जान, बच्चा सुरक्षित

ये संयोग की बात है कि इससे महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में अस्पताल में आपातकालीन ऑपरेशन के जरिये एक बच्चे को जन्म दिलाया गया.

ये संयोग की बात है कि इससे महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में अस्पताल में आपातकालीन ऑपरेशन के जरिये एक बच्चे को जन्म दिलाया गया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
तीर मारकर भारतीय मूल की गर्भवती महिला की पूर्व पति ने ली जान, बच्चा सुरक्षित

सना मुहम्मद( Photo Credit : फाइल)

भारतीय मूल की अपनी गर्भवती पूर्व पत्नी पर तीर चलाकर उसकी जान लेने के आरोप में 51 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां अदालत ने शुक्रवार को उसकी हत्या का दोषी करार दिया. ओल्ड बेली अदालत को बताया गया कि मूल रूप से मॉरीशस निवासी रामानुज उन्माथालेगाडू ने अपनी 35 वर्षीय पूर्व पत्नी देवी पर पिछले साल नवंबर में हमले की साजिश रची. देवी हमले के वक्त आठ महीने की गर्भवती थीं. उन्माथालेगाडू दो धनुष लेकर पूर्वी लंदन के उस घर के बागीचे के किनारे बैठ गया जहां देवी अपने पति इम्तियाज और पांच बच्चों के साथ रहती थी.

Advertisment

देवी ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपना लिया तथा अपना नाम सना मुहम्मद रख लिया था. दोषी द्वारा चलाया गया करीब 18 इंच लंबा तीर पीड़िता की कमर के नीचे लगा और शरीर के आर-पार हो गया. ये संयोग की बात है कि इससे महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में अस्पताल में आपातकालीन ऑपरेशन के जरिये एक बच्चे को जन्म दिलाया गया.

स्कॉटलैंड यार्ड के लिये हत्या मामले की जांच कर रहे डिटेक्टिव सार्जेंट अमजद शरीफ ने कहा, “तीर सना के शरीर में 14 इंच अंदर तक घुसा था और यह जानलेवा साबित हुआ.” उन्होंने कहा कि तीर की वजह से सना की आंत, पेट, यकृत और दिल को नुकसान पहुंचा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत की वजह आंतरिक रक्त स्राव की वजह से पैदा हुई जटिलताएं थीं. उन्माथालेगाडू को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया था और जांच में पाया गया कि वह कई महीने पहले से हमले की तैयारी कर रहा था. 

Source : भाषा

Pregnant Women killed Ex Husband killed women Infant safe
Advertisment