सैमसंग के उपाध्यक्ष ली जे यंग पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप, पूछताछ के लिए अदालत में बुलाया गया

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्येन हे के स्कैंडल मामले में ली की जांच की जा रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सैमसंग के उपाध्यक्ष ली जे यंग पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप, पूछताछ के लिए अदालत में बुलाया गया

Samsung Vice Chairman Lee- Getty Image

भ्रष्टाचार के मामले में सैमसंग समूह के उपाध्यक्ष ली जे यंग पूछताछ के लिए गुरुवार सुबह अभियोजक कार्यालय में पेश हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्येन हे के स्कैंडल मामले में ली की जांच की जा रही है।

Advertisment

फिलहाल, पार्क पर महाभियोग चल रहा है। 

ली को अभियोजक कार्यालय में जाने से पहले एक टीवी वीडियो में संवाददाताओं से यह कहते हुए देखा गया कि उन्हें अपनी ग़लती पर खेद हैं और वह लोगों से माफी मांगते हैं। उनसे इस स्कैंडल में संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की जाएगी।

पार्क की लंबे समय से विश्वासपात्र चोइ सून सिल द्वारा नियंत्रित दो गैर लाभकारी फाउंडेशन को सर्वाधिक अनुदान देने के लिए सैमसंग पर संदेह किया गया है।

सैमसंग ने जर्मनी की कंपनी के साथ 1.86 करोड़ डॉलर का सौदा भी किया है। इस कंपनी पर चोइ और उनकी बेटी का स्वामित्व है। कंपनी ने चाइ की भतीजी द्वारा प्रबंधित एक शीतकालीन खेल केंद्र को अरबों डॉलर की सहायता भी मुहैया कराई है।

Source : IANS

Park Geun hye south korea presidential scandal Lee Jae-yong Samsung Electronics samsung
      
Advertisment