सार्क की बैठक में इमरान खान के ये नजदीकी सहायक लेंगे हिस्सा, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ. जफर मिर्जा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा रविवार को प्रस्तावित दक्षेस के सदस्य द

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi imran khan

पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ. जफर मिर्जा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा रविवार को प्रस्तावित दक्षेस के सदस्य देशों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने शुक्रवार को आठ सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क किया था और इस विषाणु का मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंस की वकालत की थी. उनके सुझाव का दक्षेस के सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःCorona Virus: 211 छात्र-छात्राओं को लेकर इटली से रवाना हुआ Air India का विशेष विमान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने शनिवार को ट्वीट किया कि कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर वैश्विक एवं क्षेत्रीय स्तर पर समन्वित प्रयास की जरूरत है. हमने संदेश पहुंचाया है कि इस मुद्दे पर दक्षेस के सदस्य देशों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक उपलब्ध होंगे. डॉ. मिर्जा इस विषाणु के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. इस घातक विषाणु के चलते 135 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 5700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 150,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

सबसे अधिक मार चीन पर पड़ी है, जहां 80000 से अधिक लोग इस संक्रमण के शिकार हुए और 3199 मौतें हो गईं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है जबकि भारत में दो लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान में इस बीमारी के 34 मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में 107 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अफगानिस्तान में इस रोग के 11 मामले सामने आए, जबकि श्रीलंका में दस मामलों की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंःगुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, चार विधायकों ने दिया इस्तीफा

मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में भी मामले सामने आए

मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में एक-एक मामले सामने आए. कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए दक्षेस देशों की संयुक्त रणनीति पर मोदी द्वारा बल दिया जाना इस मायने में अहम है कि पिछले तीन सालों में भारत पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क से इस क्षेत्र के लिए उत्पन्न सुरक्षा चुनौती का हवाला देकर दक्षेस से दूरी बनाकर चलता रहा है. दक्षेस की पिछली बैठक 2014 में नेपाल के काठमांडू में हुई थी जिसमें मोदी ने शिरकत की थी.

SAARC pakistan pm corona-virus imran-khan PM Narendra Modi
      
Advertisment