logo-image

अभी लंबा खिंचेगा रूस-यू्क्रेन युद्ध, कीव में रूसी सैनिकों को मिल रहा करारा जवाब

इस बीच रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन के शहरों पर रूस ने हमले तेज करने शुरू कर दिए है.

Updated on: 02 Mar 2022, 11:18 AM

कीव:

Russia-Ukraine War :  जैसी उम्मीद थी कि ठीक उसके विपरीत हो रहा है. पहले उम्मीद थी कि रूसी सेना यूक्रेनी सेना को दो से तीन दिनों के अंदर घुटने टेकने पर मजबूर कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हालांकि इस बीच खबर है कि रूसी सेना खार्किव पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन अभी भी रूस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि रूसी सेना भले ही कीव के चारों तरफ पहुंच चुकी है, लेकिन जब तक पूरी तरह कीव पर कब्जा नहीं हो जाता है तब तक रूस के लिए यह गंभीर चिंता बनी रहेगी. फिलहाल उम्मीद यही है कि रूस कीव कर कब्जा नहीं कर पाता है तो फिर युद्ध कई दिनों तक और लंबा खिंच सकता है. हालांकि रूस से जुड़े सूत्रों का दावा है कि सात मार्च तक रूस, यूक्रेन को पूरी तरह से कब्जे में ले लेगा. 

यह भी पढ़ें : भारत लौटे छात्रों के साथ हुई बदसलूकी की कहानी सुनकर खत्म हो जाएगी यूक्रेन से सहानुभूति

इस बीच रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन के शहरों पर रूस ने हमले तेज करने शुरू कर दिए है. रूसी सेना तेजी से कीव पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रही है. इस बीच यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं कीव का मुख्य टीवी टॉवर को उड़ा दिया गया है. पूरा कीव धमकों से गूंज रहा है. युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. रूसी सैनिकों का यूक्रेन के सैनिक भी पूरी तरह पलटवार कर रहे हैं. सैटेलाइट की तस्वीरों में एक विशाल रूसी सैन्य काफिला दिखाया गया है जो राजधानी के उत्तर में सड़क के 40 मील की दूरी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहा है. फिलहाल दोनों तरफ की सेनाएं एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं.