रूसी हवाई हमले में 34 सीरियाई नागरिकों की मौत

जानकारी मिली है कि ये हवाई हमला रुस की ओर से किया गया है।

जानकारी मिली है कि ये हवाई हमला रुस की ओर से किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रूसी हवाई हमले में 34 सीरियाई नागरिकों की मौत

पीटीआई

सीरिया में हुए एक हवाई हमले में 34 नागरिकों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि ये हवाई हमला रुस की ओर से किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हवाई हमला सीरिया में डीर अजजोर शहर के पास हुआ है। एएफपी के मुताबिक रविवार को रुस द्वारा किये गए इस हमले में 34 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

हालांकि शुरुआती जानकारी में ख़बर ये आई थी कि इस हमले में 21 लोगों की मौत हुई है और ये जानकारी मानवाधिकार संगठन ने जारी किया था। हालांकि बाद में ये आंकड़ा बढ़कर 34 तक पहुंच गया है। कहा ये भी जा रहा है कि आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है क्योंकि नदी में और भी शव हो सकते हैं।

दरअसल ये हमला उस प्लान के तहत हुआ था जिसमें रूस ISIS के आतंकियों को ख़त्म करने के लिए सीरिया की मदद कर रहा है। बता दें कि दो साल पहले रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति वशर अल असद को मदद करने का वादा किया था और मिलिट्री कैंपेन लांच किया गया था। इससे पहले सीरिया के अजजोर शहर में रूस ने हवाई हमले के ज़रिए 200 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था।

प्रद्युम्न मर्डर केस: माता-पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, SC में देंगे अर्ज़ी

Source : News Nation Bureau

russia ISIS syria airstrike
Advertisment