पीटीआई
सीरिया में हुए एक हवाई हमले में 34 नागरिकों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि ये हवाई हमला रुस की ओर से किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हवाई हमला सीरिया में डीर अजजोर शहर के पास हुआ है। एएफपी के मुताबिक रविवार को रुस द्वारा किये गए इस हमले में 34 लोगों की मौत हो गई है।
हालांकि शुरुआती जानकारी में ख़बर ये आई थी कि इस हमले में 21 लोगों की मौत हुई है और ये जानकारी मानवाधिकार संगठन ने जारी किया था। हालांकि बाद में ये आंकड़ा बढ़कर 34 तक पहुंच गया है। कहा ये भी जा रहा है कि आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है क्योंकि नदी में और भी शव हो सकते हैं।
Russian air strikes kill 34 civilians near Deir Ezzor city reports AFP
— ANI (@ANI) September 10, 2017
दरअसल ये हमला उस प्लान के तहत हुआ था जिसमें रूस ISIS के आतंकियों को ख़त्म करने के लिए सीरिया की मदद कर रहा है। बता दें कि दो साल पहले रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति वशर अल असद को मदद करने का वादा किया था और मिलिट्री कैंपेन लांच किया गया था। इससे पहले सीरिया के अजजोर शहर में रूस ने हवाई हमले के ज़रिए 200 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था।
प्रद्युम्न मर्डर केस: माता-पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, SC में देंगे अर्ज़ी
Source : News Nation Bureau